+91 1881-222195, 98722-15595 Public Mandatory Discloser

Sahibzada Ajit Singh Academy Ropar, Punjab (India)

News & Events

Go Back

Four day state level shooting competition successfully concluded at Sahibzada Ajit Singh Academy.

  • 18 / Nov / 2022
  • SASA

साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी में चार दिवसीय राज्य स्तरीयशूटिंग (निशनेबाजी) प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न।

66वीं पंजाब स्टेट स्कूल खेलों (राइफल शूटिंग अंडर - 19) लड़के-लड़कियों की खेल प्रतियोगिता साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी की शूटिंग रेंज में दिनांक 15-11-2022 से 18-11-2022 तक करवाई गई। इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाडि़यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. प्रीति यादव, आई.ए.एस., डिप्टी कमिश्नर, रूपनगर जी ने किया एवं साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी के अध्यक्ष श्री सुखजिंदर सिंह एवं श्री रजिंदर सिंह, प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकैडंरी स्मार्ट स्कूल झल्लियाँ कला ने मिलकर किया।

समारोह की शुरुआत में डी.एम. रूपनगर श्री बलजिंदर सिंह ने आए अतिथियांे का अभिनंदन किया और साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी की शूटिंग रेंज की स्थापना का विस्ताार से वर्णन किया। इस प्रतियोगिता के नतीजों की जानकारी देते हुए राज्य द्वारा पुरस्कृत अध्यापक और प्रतियोगिता के निर्देशक श्री नरिंदर सिंह बंगा ने बताया कि लडकियों के ओपन साइट खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग में जैसमीन कौर, मनजोत कौर एवं खुशी शर्मा ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त कर रूपनगर जिले का नाम रोशन किया। इन्ही खिलाडि़यों ने टीम वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। लडकों के ओपन साइट खेल प्रतियोगिता के टीम वर्ग में अरमान सोनी, जश्नदीप सिंह ढींडसा एवं साहिबप्रीत सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। पीप साइट लडकियों की खेल प्रतियोगिता में टीम वर्ग में पहला स्थान जि़ला संगरुर, दूसरा स्थान जि़ला कपूरथला एवं तीसरा स्थान जि़ला श्री अमृतसर साहिब ने प्राप्त किया। लड़कांे की टीम वर्ग खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान जि़ला पटियाला, दूसरा स्थान जि़ला संगरुर एवं तीसरा स्थान जि़ला होशियारपुर ने प्राप्त किया। एयर पिस्टल लड़कियों की खेल प्रतियोगिता में टीम वर्ग में पहला स्थान जि़ला फरीदकोट, दूसरा स्थान जि़ला श्री फतेहगढ साहिब एवं तीसरा स्थान जि़ला लुधियाना ने प्राप्त किया। लड़कों की टीम वर्ग खेल प्रतियोगिता में पहला स्थान जि़ला पटियाला, दूसरा स्थान जि़ला जालंधर एवं तीसरा स्थान जि़ला मानसा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर अकादमी के प्रिंसिपल श्री राजन चोपड़ा ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे खिलाडि़यों, कोच एवं खिलाडि़यों के माता पिता का धन्यवाद किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाडि़यों को भविष्य में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पूरे जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी की उपाध्यक्षा श्रीमती हरमिंदर कौर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुदेश सुजाती, श्री गुरूदयाल सिंह, श्रीमती नवजोत कौर, श्री धर्म देव राठौड़, श्री अवतार सिंह धनोआ, श्री अमृतपाल सिंह एवं पूरे पंजाब भर से आए खिलाडि़यों, उनके कोच एवं खिलाडि़यों के माता पिता भी उपस्थित थे।

तस्वीरें -

1. विजेता निशानेबाज पदक प्राप्त करने के बाद साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी में सामूहिक फोटो खिंचवाते हुए।


2. साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी में 66वीं पंजाब स्कूल खेलों के पदक वितरण समारोह में उपस्थित गणमान्य।


3. साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी में 66वीं पंजाब स्कूल खेलों में पदक प्राप्त करते हुए निशानेबाज।


वंदना विज
उप-प्रधानाचार्या (विस्तार सेवाएँ)
साहिबज़ादा अजीत सिंह अकादमी, रूपनगर